सिडनी। दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश पर 104 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हपए रिली रोसो के 109 रनों के बेहतरीन शतकीय पारी और क्विंटन डी कॉक के 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवर में 101 रनों पर सिमट गई।
206 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत खराब रही और केवल 26 रनों पर दोनों सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार (15) और नजमुल हुसैन (09) पवेलियन लौट गए। इसके बाद बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। केवल लिटन दास ने कुछ संघर्ष किया और 34 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवर में 101 पर सिमट गई।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नोर्ट्जे ने 4, तबरेज शम्सी ने 3 और कागिसो रबाडा व केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और कप्तान तेम्बा बावुमा केवल 2 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने। इसके बाद क्विंटन डी कॉक और रिली रोसो ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। 170 के कुल स्कोर पर डी कॉक 38 गेंदों में 63 रन बनाकर आफिफ हुसैन का शिकार बने। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स कुछ खास नहीं कर सके और 7 रन बनाकर चलते बने। इस दौरान रोसो ने अपना शतक पूरा किया। 197 के कुल स्कोर पर रोसो 109 रन बनाकर शाकिब अल हसन का शिकार बने। रोसो ने 56 गेंदों का सामना किया और 7 चौके और 8 छक्के लगाए। दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। डेविड मिलर 2 और वेन पार्नेल बिना खाता खोले नाबाद रहे।
बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन ने 2, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और आफिफ हुसैन ने 1-1 विकेट लिया।