नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ जसप्रीत कौर ने गुरुवार को कहा कि टीम की कप्तान रानी रामपाल ने टीम को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई है।
जसप्रीत ने कहा, “हमारी टीम ने वोल्वो इन्विटेशनल अंडर-21 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और हमें बेहतरीन अनुभव हासिल हुआ। हमने एकजुट टीम की तरह खेला और हमारी कप्तान रानी ने हमें एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई। उनमें नेतृत्व की योग्यता है और वह हमें मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह मार्गदर्शन देती रहती हैं।”
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम नीदरलैंड्स में हुए अंडर-21 वोल्वो इन्विटेशनल टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही और इस समय वे जूनियर एशिया कप के लिए राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में तैयारी कर रही हैं।
जसप्रीत ने कहा, “रानी के साथ खेलने का टीम के हर सदस्य को लाभ मिला है, क्योंकि हमें उनके अनुभव और विपक्षी टीम को चौंकाने वाली उनकी योग्यता से सीखने को मिला है। टीम पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने की कुशलता में सुधार की कोशिश कर रही है, साथ ही डिफेंस लाइन गैप न छोड़ने पर काम कर रही है।”
जूनियर एशिया कप का आयोजन चीन के चांगझू में पांच से 13 सितंबर के बीच होगा और टूर्नामेंट में कुल नौ टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट में जूनियर विश्व कप-2017 के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है।