Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » टीम की जीत में योगदान देकर खुशी हुई : रैना

टीम की जीत में योगदान देकर खुशी हुई : रैना

ऑकलैंड, 14 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी मुकाबले में शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ 110 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच चुने गए भारत के सुरेश रैना ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह तब अच्छा प्रदर्शन कर पाए जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।

जिम्बाब्वे से मिले 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने एक समय 71 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रैना ने टीम को संकट से उबारने में अहम भूमिका निभाई।

भारत को हालांकि चौथा झटका भी जल्द ही विराट कोहली (38) के रूप में लगा लेकिन महेंद्र सिंह धौनी (85 नाबाद) और रैना ने पांचवें विकेट के 196 रनों की रिकार्ड साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

मैच के बाद रैना ने कहा, “हम कुछ विकेट जल्दी गंवा बैठे लेकिन मेरे बल्ले पर गेंद अच्छी तरह आ रही थी। हमने अच्छा क्रिकेट खेला और यह जीत पूरी टीम के प्रयास का नतीजा है।”

टीम की जीत में योगदान देकर खुशी हुई : रैना Reviewed by on . ऑकलैंड, 14 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी मुकाबले में शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ 110 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच चुने गए भारत के ऑकलैंड, 14 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी मुकाबले में शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ 110 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच चुने गए भारत के Rating:
scroll to top