Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » टीआरएस को तेदेपा की अलोचना का हक नहीं : चंद्रबाबू

टीआरएस को तेदेपा की अलोचना का हक नहीं : चंद्रबाबू

हैदराबाद, 3 मार्च (आईएएनएस)। नया राज्य बनने के बाद तेलंगाना की अपनी दूसरी यात्रा के दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि टीआरएस को तेदेपा (तेलगू देशम पार्टी) की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है।

करीमनगर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए तेदेपा अध्यक्ष नायडू ने कहा कि तेदेपा ने ही तेलंगाना को विकसित बनाया। उन्होंने आलोचना करने वालों को खुली बहस की चुनौती दी।

यह कहते हुए कि विभाजन के बाद भी तेलगू लोग एक हैं, उन्होंने दोनों राज्यों के बीच सभी प्रमुख मुद्दों का समाधान करने के लिए सौहार्दपूर्ण बातचीत करने का आह्वान किया।

अविभाजित आंध्र प्रदेश में 1995 से 2004 के बीच मुख्यमंत्री रह चुके नायडू ने कहा कि उनके प्रयास के कारण ही तेलंगाना के पास आज अधिशेष बजट है।

तेदेपा प्रमुख ने कहा, “यहां तक कि हैदराबाद में एक ऑटो रिक्शा चालक और आप भी जान जाएंगे कि किसने हैदराबाद को विकसित किया।”

पुलिस ने नायडू के दौरे को सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकर्ताओं द्वारा विफल बनाने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

टीआरएस समर्थकों ने पिछले महीने वारंगल में नायडू की यात्रा को विफल बनाने का प्रयास किया था। टीआरएस समर्थकों ने दोनों राज्यों के बीच बिजली और पानी की साझेदारी पर नायडू के रुख का विरोध किया था।

नायडू की यात्रा पिछले कुछ महीनों के दौरान पार्टी छोड़कर टीआरएस का रुख करने को देखते हुए पार्टी के नैतिक स्तर को बल प्रदान करने के लिए की गई है।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, “कुछ नेताओं ने सत्ता की ताकत के लिए पार्टी के साथ धोखा किया, लेकिन आप पार्टी के प्रति वफादार बने रहिए और आप इसकी ताकत हैं।”

नायडू ने कहा कि हार से उबर आने की ताकत केवल तेदेपा में ही है।

तेदेपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी चाहे सत्ता में रहे या स्थिति में, तेलंगाना के लोगों के लिए लड़ेगी।

टीआरएस को तेदेपा की अलोचना का हक नहीं : चंद्रबाबू Reviewed by on . हैदराबाद, 3 मार्च (आईएएनएस)। नया राज्य बनने के बाद तेलंगाना की अपनी दूसरी यात्रा के दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि ट हैदराबाद, 3 मार्च (आईएएनएस)। नया राज्य बनने के बाद तेलंगाना की अपनी दूसरी यात्रा के दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि ट Rating:
scroll to top