कोलकाता, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। टाटा स्टील लिमिटेड (टीएसएल) ने शनिवार को कहा कि कर्ज तले दबे उषा मार्टिन के स्टील कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए निर्णायक करार किया गया है। कंपनी ने कहा कि यह करार जैसा है जहां के आधार पर बिक्री में गिरावट के जरिए 4,300-4,700 करोड़ रुपये के बीच हुआ है।
टीएसएल ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा, “जैसा है जहां के आधार पर बिक्री में गिरावट के जरिए उषा मार्टिन लिमिटेड (यूएमएल) के स्टील कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए निर्णायक करार किया गया है।”
कंपनी ने कहा, “यूएमएल के स्टील कारोबार का अधिग्रहण 4,300-4,700 करोड़ रुपये के अंतिम लेन-देन के अधीन होगा।”
अधिग्रहण अगले छह से नौ महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।