मुंबई, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। टाटा संस को गुरुवार को एक सार्वजनिक कंपनी से निजी कंपनी बनाने के लिए शेयरधारको की मंजूरी मिल गई, जिससे इसे अब ज्यादा तेजी से निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
टाटा संस के सूत्रों ने कहा, “एजीएम (वार्षिक आम बैठक) के समक्ष रखे गए सभी प्रस्तावों को अपेक्षित सहमति से पास कर दिया गया।”
टाटा संस की 66 फीसदी हिस्सेदारी टाटा ट्रस्ट के पास है। दो शापूरजी पलोनजी परिवार की कंपनियों, साइरस इन्वेस्टमेंट व स्टर्लिग इन्वेस्टमेंट के पास 18.4 फीसदी की हिस्सेदारी है।
बाकी के शेयर टाटा परिवार, कुछ समूह की कंपनियों व व्यक्तियों के पास हैं।
इससे पहले टाटा संस को एक निजी कंपनी बनाने के कदम का इसके पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के परिवार ने विरोध किया था। साइरस ने इस कार्य को अल्पसंख्यक शेयरधारकों का दमन करार दिया था।