मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। टाटा मुंबई मैराथन ने इस साल चैरिटी से 40.7 करोड़ रुपये इकट्ठा कर 16 साल के रिकार्ड को तोड़ इतिहास रचा है। इस मैराथन में अभी तक सभी संस्करणों को मिलाकर कुल 270 करोड़ रुपये चैरिटी से जुटाए हैं।
टाटा मुंबई मैराथन के 2019 संस्करण में 272 एनजीओ ने यह राशि जुटाई जो पिछले संस्करण के 34.36 करोड़ रुपये से 18 फीसदी ज्यादा है।
इस साल जुटाई गई राशि बीते 16 साल में किसी भी संस्करण में जुटाई गई राशि से ज्यादा है।
टाटा सन्स के ग्रुप चीफ कम्यूनिकेशन ऑफिसर प्रदिप्ता बाग्ची ने कहा, “हम इस बात से काफी खुश हैं कि टाटा मुंबई मैराथन ने न सिर्फ वैश्विक स्तर पर मैराथन के रूप में अपनी पहचान बनाई है बल्कि साथ ही इसने अपने आप को एक ऐसे प्लेटफॉर्म के तौर पर स्थापित किया है जो परोपकार में विश्वास रखती है। यह देखना खुशी की बात है कि हर साल इससे जुटाई गई राशि में इजाफा हो रहा है।”
टाटा मुंबई मैराथन का आयोजन 20 जनवरी को किया गया था।