मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)। टाटा कम्यूनिकेशंस ने डेटा सेंटर के कारोबार में जुटी सिंगापुर की अपनी सहयोगी कंपनी में बाकी बची 26 फीसदी हिस्सेदारी का भी विनिवेश कर दिया है।
टाटा कम्यूनिकेशंस ने एक विनियामकीय फाइलिंग में कहा, “कंपनी की सिंगापुर में पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई और सिंगापुर में डेटा सेंटर कारोबार में जुटली कंपनी टाटा कम्यूनिकेशंस इंटरनेशनल पीटीई लि. (टीसीआईपीएल) ने सूचित किया है कि उसने एसटीटी ताई सेंग पीटीई लि. (एसटीटी ताई सेंग) में अपनी 26 फीसदी हिस्सेदारी का सिंगापुर में एसटीटी एपीडीसी पीटीई लि. को विनिवेश कर दिया है।”
इस सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है।
टाटा कम्यूनिकेशंस के शेयर 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 492.55 पर बंद हुए।
कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया, “यह विनिवेश विकास और नवाचार सेवा पोर्टफोलियो के माध्यम से डिजिटल अवसंरचना सेवाओं की पेशकश विकसित करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है, जो एस्सेट लाइट ग्रोथ मॉडल का पूरक हैं।”
एसटीटी एपीडी, एसटीटी जीडीसी पीईटी लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी हैं।