Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 टाटा ओपन होगा लिएंडर का भारत में अंतिम टूर्नामेंट | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » खेल » टाटा ओपन होगा लिएंडर का भारत में अंतिम टूर्नामेंट

टाटा ओपन होगा लिएंडर का भारत में अंतिम टूर्नामेंट

February 2, 2020 10:01 am by: Category: खेल Comments Off on टाटा ओपन होगा लिएंडर का भारत में अंतिम टूर्नामेंट A+ / A-

पुणे, 2 फरवरी- भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को 3 से 9 फरवरी तक यहां के महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में होने वाले टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण के लिए डबल्स में वाइल्डकार्ड से प्रवेश मिला है। यह भारत में लिएंडर का अंतिम टूर्नामेंट होगा। टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रशांत सुतार, कोषाध्यक्ष संडय खानडारे और महाराष्ट्र लॉन टेनिस एसोसिएशन (एमएसएलटीए) के सचिव सुंदर अय्यर की मौजूदगी शनिवार को ड्रॉ सेरमनी में इस बात की घोषणा की गई। इस समारोह में भारत के नम्बर-1 एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणानस्वेरन और इटली के स्टार स्टेफानो ट्रावागलिया भी मौजूद थे।

46 साल के टाटा ओपन महाराष्ट्र में आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एवडेन के साथ खेलेंगे। पहले राउंड में पेस और मैथ्यू का सामना भारत के स्टार और मौजूदा चैम्पियन द्विज शरण के साथ होगा। द्विज ने बीते साल रोहन बोपन्ना के साथ खेलते हुए युगल खिताब जीता था। इस साल वह न्यूजीलैंड के अर्टेम सिताक के साथ खेल रहे हैं।

सुतार ने कहा, “हम टेनिस लेजेंड पेस का पुणे में स्वागत करके खुश हैं। पेस ने देश की सच्ची सेवा की है और अनगिनत पुरस्कार जीते हैं। पेस ने कई भारतीय युवाओं को प्रेरित किया है। पुणे के लोगों के लिए पेस को अपने घर में अंतिम बार खेलते देखना शानदार अनुभव होगा।”

दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी टूर टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण आठ बार के डबल्स ग्रैंड स्लैम विजेता पेस के लिए अंतिम टूर्नामेंट होगा। अय्यर ने कहा, “पेस का भारत में यह अंतिम टूर्नामेंट होगा। हमने निर्णय लिया है कि उन्हें वाइल्डकार्ड दें और देश के लिए उन्होने जो कुछ किया है, यह उसकी श्रृद्धांजलि होगी।”

इस टूर्नामेंट में एक और भारतीय दिग्गज रोहन बोपन्ना भी हिस्सा ले रहे हैं। रोहन इस साल स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन खड़े के साथ चुनौती पेश करेंगे और पहले दौर में उनका सामना फ्रांस के एंटोनी होआंग और बेनोइट पियरे से होगा।

इस बीच, एकल मुख्य ड्रॉ में प्रजनेश का सामना पहले दौर में यानिक माडेन से होगा। दूसरी ओर , भारत के नम्बर-2 सुमित नागल को पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ना है।

टाटा ओपन होगा लिएंडर का भारत में अंतिम टूर्नामेंट Reviewed by on . पुणे, 2 फरवरी- भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को 3 से 9 फरवरी तक यहां के महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में होने वाले टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण पुणे, 2 फरवरी- भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को 3 से 9 फरवरी तक यहां के महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में होने वाले टाटा ओपन महाराष्ट्र के तीसरे संस्करण Rating: 0
scroll to top