कैनबरा, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने रविवार को नए मंत्रिमंडल की घोषणा की। उन्होंने इसे ‘नवीनीकरण की प्रक्रिया’ करार दिया।
एबीसी न्यूज में दिए गए टर्नबुल के वक्तव्य के मुताबिक, “मंत्रिमंडल में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं और नए मंत्रिमंडल में अब पांच महिलाएं शामिल हैं।”
रोजगार मंत्री एरिक एबटेज को हटाते हुए मिकेलिया कैश को उनकी जगह दी गई है।
केविन एंड्रयूज के स्थान पर मैरीज पेयने को देश की पहली महिला रक्षा मंत्री के तौर पर चुना गया है।
कोषाध्यक्ष जो हॉकी को पद से हटाते हुए सामाजिक सेवा मंत्री स्कॉट मोरीसन को उनका स्थान दिया गया है।
सरकार के वरिष्ठ सदस्यों के रूप में विदेश मंत्री जूली बिशप, आधारभूत संरचना मंत्री वॉरेन ट्रस और पर्यावरण मंत्री ग्रेग हंट अपने पुराने पदों पर बने रहेंगे।