भोपाल : सोमवार
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रीवा में मतदान केन्द्र क्रमांक-147 पर मतदान करने आई महिला मतदाता ने अपनी छोटी बच्ची को झूला-घर में छोड़कर बेफिक्र होकर मतदान किया। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने खिलौने, गुब्बारे एवं कहानियों से बच्ची का मन बहलाया। उसे टॉफी और बिस्किट भी खिलाए। जिले के लगभग सभी मतदान केन्द्रों पर झूले-घर की व्यवस्था की गई ताकि छोटे बच्चों की माताएँ बेफिक्र होकर मतदान कर सकें।
सुगम्य मतदान कर दिव्यांग ओमप्रकाश हुए खुश
रीवा शहर के कला मंदिर मतदान केन्द्र क्रमांक-147 पर दिव्यांग ओमप्रकाश गुप्ता मतदान करने के बाद अत्यंत प्रसन्न नजर आये। उन्हें घर से मतदान केन्द्र तक पहुँचने तथा बिना लाइन में लगे मतदान करने में बिलकुल कठिनाई नहीं हुई। यहाँ प्रशासन ने दिव्यांग मतदाताओं के लिये घर से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान के बाद वापस घर छोड़ने के लिए नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की। इन मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर पहुंचते ही दिव्यांग मित्रों की सहायता से सम्मानपूर्वक मतदान कराया गया।
दिव्यांग मतदाताओं से मिले कमिश्नर
कमिश्नर, रीवा संभाग मतदान केन्द्र क्रमांक 147 पर पहुंचे। दिव्यांग मतदाता ओमप्रकाश गुप्ता से मिले और उन्हें गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। ओमप्रकाश ने उन्हें बताया कि मतदान करने में कोई असुविधा नहीं हुई। बड़ी आसानी से मतदान किया। लाइन में भी नहीं लगना पड़ा और घर से मतदान केन्द्र तक पहुँचने में भी कोई तकलीफ नहीं हुई। कमिश्नर ने ओमप्रकाश को वाहन में बिठाकर विदा किया।
बुजुर्ग मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक किया मतदान
रीवा शहर में 86 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता डॉ. लालमणि एवं 82 वर्षीय सलमा बेगम सहित अनेक बुजुर्ग मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। नगर निगम स्थित मतदान केन्द्र पर रानीगंज निवासी 82 वर्षीय मतदाता हुरमत खान, 79 वर्षीय जयबुन निशा एवं वार्ड नं. 20 निवासी 85 वर्षीय शंकर प्रसाद मिश्रा ने मतदान किया। सभी मतदाताओं ने मतदान कर बेहद खुशी और गर्व महसूस किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।