रांची, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। झारखंड सरकार ने मंगलवार को तय किया कि हाल ही में कैबिनेट द्वारा मंजूर राज्य में फिल्मों की शूटिग से संबंधित नियम फिलहाल लागू नहीं किए जाएंगे।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और कई फिल्म निर्माताओं ने फिल्म शूटिंग नियमन 2015 के तहत शूटिंग के लिए बहुत अधिक शुल्क लेने पर सख्त आपत्ति जताई है।
मुख्यमंत्री रघुबर दास ने इन नियमों की समीक्षा की और इसे फिलहाल लागू नहीं करने का फैसला किया।
दास ने कहा, “राज्य में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय भाषा में फिल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग नीति बनाएगा। पहली सितंबर को कैबिनेट से मंजूर फिल्म शूटिंग नियमों को तब तक के लिए रोका जा रहा है जब तक विभाग फिल्म नीति को अंतिम रूप नहीं दे देगा।”