रांची, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के खूटी जिले में शनिवार को विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
रांची, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के खूटी जिले में शनिवार को विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने खूटी जिले के सिरका गड़सुल गांव से जिलेटिन की 193 छड़ें, 110 डेटोनेटर, 7,000 रुपये नकदी और एक मोटरसाइकिल जब्त कर ली।
पुलिस ने कहा कि तीन युवक विस्फोटक लेकर जा रहे थे, लेकिन उनमें से दो भागने में सफल रहे।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि ये विस्फोटक नक्सलियों को दिए जा सकते थे, जिसका इस्तेमाल वे बारूदी सुरंग बनाने में करते हैं।