पटना, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस की गोलीबारी में चार ग्रामीणों की मौत के मामले को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।
लालू ने कहा कि दूसरे देशों के मसलों पर बोलने वाले प्रधानमंत्री आखिर इस घटना पर चुप क्यों हैं?
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “दुनिया के दूसरे देशों के मुद्दों पर बोलने वाले हमारे प्रधानमंत्री झारखंड सरकार द्वारा बड़कागांव के किसानों की निर्मम हत्या के मुद्दे पर आखिर क्यों चुप हैं।”
लालू ने इससे पहले सोमवार को भी ट्वीट कर कहा था कि “झारखंड में पूंजीपति भाजपाई सरकार किसानों की जमीन भी ले रही है और जान भी। वे गरीब, आदिवासी और वंचित लोगों पर बिना वजह गोलीबारी कर उन्हें मार रहे हैं।”
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “झारखंड की दमनकारी, पूंजीपति एवं तानाशाही भाजपाई सरकार ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर अनेकों निहत्थे किसानों को मौत के घाट उतार दिए।”
उल्लेखनीय है कि झारखंड में हजारीबाग जिले के बड़कागांव में पुलिस एवं विस्थापितों के बीच हिंसक झड़प में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।