रांची, 13 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड में एक सरकारी अधिकारी द्वारा किशोरी से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी फरार है।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “खूंटी के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) देवेंद्र भूषण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। हम फरार आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे हैं।”
मामला बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय के समक्ष आया। मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह की अगुवाई वाली एक पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा, “डीडीसी कहां है? क्या डीडीसी को आसमान निगल गया? पुलिस को डीडीसी की गिरफ्तारी के लिए कदम उठाने चाहिए।”
पिछले माह एक किशोरी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह किसी काम से उप विकास आयुक्त के दफ्तर गई थी, उसी दौरान अधिकारी ने उसके साथ बदतमीजी की।
झारखंड सरकार ने अभी आरोपी अधिकारी को निलंबित करने के आदेश नहीं दिए हैं।