ट्रेन क्रमांक 22182 निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस के एसी कोच क्रमांक ए-1 के बर्थ 36 पर हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर के लिए नरेश कुमार निवासी मदर डेयरी दिल्ली यात्रा कर रहा था। जीआरपी के अनुसार मृतक सेना में कार्यरत था।
झांसी पहुंचने पर वह किसी कार्य से प्लेटफार्म क्रमांक एक पर उतरा। इससे पहले वह वापस ट्रेन में चढ़ता। सिग्नल होने के कारण ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना होने लगी। यह देख नरेश दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगा। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से गिरकर पटरियों और प्लेटफार्म के बीच में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं दूसरी ओर अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली ट्रेन 19165 साबरमती एक्सप्रेस में रामकुमार पुत्र सर्वजीत निवासी श्रावस्ती, बहराइच (उत्तर प्रदेश) अहमदाबाद से अपने गांव जाने के लिए सवार हुआ था।
रामकुमार के परिजनों के अनुसार, वह दस दिन पूर्व अपने भाई के पास अहमदाबाद गया हुआ था और वहां से लौट रहा था। ट्रेन में यात्रा के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के पीछे क्या कारण ह,ै इसकी हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।