Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » झटके लगने के बाद सीखती है इंग्लिश टीम : कॉलिंगवुड

झटके लगने के बाद सीखती है इंग्लिश टीम : कॉलिंगवुड

सिडनी, 14 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने शनिवार को कहा कि इंग्लिश टीम हमेशा बड़े झटके लगने के बाद ही सबक सीखती है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर प्रकाशित अपने लेख में कॉलिंगवुड ने कहा, “सबसे बड़ी बात यह है कि अगले विश्व कप के लिए अगले चार साल और इंतजार करना होगा। हम हमेशा इन टूर्नामेंटों में कहते आए हैं कि हमने यहां हुई गलती से कुछ सीखा है लेकिन अब वाकई में सीखने का समय आ गया है।”

कॉलिंगवुड के अनुसार इंग्लैंड और बाकी की बड़ी टीमों में बहुत अंतर है। उन्होंने सलाह दी कि इंग्लैंड को थोड़े दिनों के लिए क्रिकेट से दूर हो जाना चाहिए और जितनी जल्दी हो सके नई सोच के साथ खेल में वापस कदम रखने चाहिए।

गौरतलब है कि कॉलिंगवुड के नेतृत्व में इंग्लिश टीम 2010 में टी-20 विश्व कप जीतने में कामयाब रही थी।

कॉलिंगवुड ने कहा, “इंग्लैंड की टीम इस सदमे से बाहर आ जाएगी लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सके।”

झटके लगने के बाद सीखती है इंग्लिश टीम : कॉलिंगवुड Reviewed by on . सिडनी, 14 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने शनिवार को कहा कि इंग्लिश टीम हमेशा बड़े झटके लगने के बाद ही सबक सीखती है।अंतर्राष्ट्रीय क्र सिडनी, 14 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने शनिवार को कहा कि इंग्लिश टीम हमेशा बड़े झटके लगने के बाद ही सबक सीखती है।अंतर्राष्ट्रीय क्र Rating:
scroll to top