मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 7’ की विजेता छोटे पर्दे की अभिनेत्री अमृता खानविलकर ने कहा कि शो पर आने से पहले वह कुछ भी नहीं थीं, उन्हें जो कुछ भी मिला वह इसी शो से मिला है। अमृता ने अपने पति हिमांशु मल्होत्रा के साथ यह शो जीता है।
अमृता ने आईएएनएस को बताया, “जब हमने शो शुरू किया, हम कुछ भी नहीं थे लेकिन नच बलिए ने हमें सब कुछ दिया।”
इस जोड़े को इनाम स्वरूप 30 लाख रुपये की राशि और होंडा जैज कार मिली है। इस जोड़े ने इस साल के प्रारंभ में ही शादी की थी।
अमृता ने कहा, “मैं कहना चाहूंगी कि तीनों जोड़ियों में कांटे की टक्कर थी। सभी की अपनी विशेषताएं थीं। हमारे पोशाक डिजाइनर से लेकर प्रबंधक तक को यह जीत उनकी जीत लग रही है।”
रश्मि देसाई और नंदिश संधू शो के पहले रनर अप रहे, जबकि करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल द्वितीय रनर अप रहे।