वाशिंगटन, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के डेलावर राज्य स्थित उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के आवास के नजदीक एक चलती वाहन से कई बार गोली दागी गई।
वाशिंगटन, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के डेलावर राज्य स्थित उप राष्ट्रपति जो बाइडेन के आवास के नजदीक एक चलती वाहन से कई बार गोली दागी गई।
यह जानकारी सीक्रेट सर्विस ने रविवार को दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीक्रेट सर्विस ने जानकारी दी कि घटना शनिवार रात 8.25 बजे की है। इस दौरान बाइडेन और उनकी पत्नी तब घर में नहीं थे।
सर्विस के प्रवक्ता राबर्ट होबैक ने बताया, “आवास पर तैनात सीक्रेट सर्विस के कर्मचारियों ने यह गोलीबारी सुनी, वहां मौजूद सर्विस के एजेंट ने पाया कि एक वाहन बहुत तेज गति से वहां से गुजर रहा था।”
होबैक ने बताया कि आधे घंटे के बाद डेलावर के न्यू कास्टल काउंटी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
न्यू कास्टल काउंटी के पुलिस ने हालांकि रविवार को बताया कि उस व्यक्ति पर गोलीबारी के आरोप नहीं लगाए गए हैं।
उप राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और राष्ट्रपति बराक ओबामा को घटना की जानकारी दी गई।
बाइडेन के आवास के बाहर गहन तलाशी ली जाएगी, जिस दौरान यह देखने की कोशिश की जाएगी कि कहीं उनके आवास को कोई नुकसान तो नहीं हुआ है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।