मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। आम चुनाव के सकारात्मक नतीजे मिलने की संभावनाओं और देश में स्थिर सरकार बनने की उम्मीदों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,421.90 अंकों यानी 3.75 फीसदी की उछाल के साथ 39,352.67 बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 421.10 अंकों यानी 3.69 फीसदी की भारी बढ़त के साथ 11,828.25 पर बंद हुआ।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में रविवार को मतदान संपन्न होने पर आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद स्थिर सरकार बनने की संभावना से सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को शेयर बाजार झूम उठा है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 770.41 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 38,701.18 पर खुला और कारोबार के दौरान 39,412.56 तक उछला, लेकिन कारोबार के अंत में पिछले सत्र से 1,421.90 अंकों यानी 3.75 फीसदी की उछाल के साथ 39,352.67 बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 244.75 अंकों की मजबूती के साथ 11,651.90 पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद 421.10 अंकों यानी 3.69 फीसदी की बढ़त के साथ 11,828.25 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,845.20 रहा, जबकि इसका निचला स्तर 11,591.70 रहा।
बीएसई के सभी सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई, लेकिन सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में कैपिटल गुड्स (5.62 फीसदी), इंडस्ट्रियल (5.57 फीसदी), रियल्टी (5.47 फीसदी), फाइनेंस (4.81 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (4.68 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक 511.08 अंकों यानी 3.57 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 14,819.44 पर बंद हुआ जबकि स्मॉल कैप सूचकांक 493.37 अंकों यानी 3.55 फीसदी की तेजी के साथ 14,380.51 पर रहा।
प्राय: सभी एग्जिट पोलों के नतीजों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलते हुए दिखाया गया है।