अम्मान, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में पटाखों से लदे एक ट्रक में अचानक आग लगने के बाद विस्फोट हो गया, जिसमें पांच लोग मारे गए और 20 अन्य लोग घायल हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट की ओर से कहा गया है कि ट्रक अम्मान कस्टम्स डिपार्टमेंट के अहाते में पार्क किया गया था। ट्रक में आग लगने के बाद विस्फोट में आसपास खड़ी 10 कारें भी पूरी तरह खाक हो गईं।
जॉर्डन के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला एंसॉर ने कहा है कि विस्फोट उस वक्त हुआ, जब ट्रक में लदे माल को नाइजीरिया भेजने के लिए दूसरे ट्रक में चढ़ाया जा रहा था।
प्रधानमंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
पूर्व में पटाखों की वजह से हुई घटनाओं में कई बच्चों के चोटिल होने और निजी एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचने के चलते पिछले कुछ वर्षो से सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय समुदाय देश में पटाखों पर रोक लगाने की मांग करते आ रहे हैं।