अम्मान, 4 फरवरी (आईएएनएस)। जॉर्डन ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा अपनी वायु सेना के पायलट की हत्या किए जाने के बाद दोषी ठहराए गए दो आतंकवादियों को फांसी दे दी।
‘बीबीसी’ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसा, जिन दो आतंकवादियों को फांसी दी गई है, उसमें एक महिला आत्मघाती हमलावर साजिदा अल-रिशावी भी शामिल है, जिसकी रिहाई की मांग इस्लामिक स्टेट ने पायलट मोआज अल-कासाबेह के बदले में की थी। अलकायदा के आतंकवादी जायद कारबोली को भी फांसी दे दी गई।
बताया जाता है कि जॉर्डन अपने पायलट को आईएस के चंगुल से छुड़ाने के लिए अल-रिशावी की रिहाई पर विचार कर रहा था, जिसे वर्ष 2005 में अमान में एक विफल हमले में उसकी भूमिका के लिए दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी।
जॉर्डन ने मंगलवार को पायलट का सिर कलम करने से संबंधित वीडियो के जारी होने के बाद बड़ा बदला लेने की शपथ ली थी।
जॉर्डन की सेना के प्रवक्ता महदोह अल-अमेरी ने पायलट को शहीद करार देते हुए कहा, “उनकी (पायलट) हत्या को भूला नहीं जाएगा। जॉर्डन के नागरिक की हत्या किए जाने की बाद हमारे द्वारा दिए जाने वाला दंड और हमारा बदला बड़ा होगा।”