Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » जॉन केरी ने यूक्रेन हमले की निंदा की

जॉन केरी ने यूक्रेन हमले की निंदा की

वाशिंगटन, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों द्वारा किए गए हमले की निंदा की है। इस ताजा हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत होने से रूस पर अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय दबाव की आशंका बढ़ गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जॉन केरी के बयान के हवाले से कहा, “मैं शनिवार को रूस समर्थित अलगाववादियों द्वारा मारिउपोल के नागरिकों पर हुए भयावह हमले की कड़े शब्दों में निंदा करने के लिए अपने यूरोपीय समकक्षों के साथ हूं।”

केरी ने विद्रोहियों को उन्नत हथियारों की दोबारा आपूर्ति करवाने के लिए रूस के ‘गैरजिम्मेदार और भयानक निर्णय’ को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही अमेरिका ने रूस को यूक्रेन के साथ अपनी अंतर्राष्ट्रीय सीमा बंद करने और विद्रोहियों को उपलब्ध कराए जा रहे सभी हथियारों, लड़ाकों और वित्तीय सहायता वापस लेने का आग्रह किया।

बयान में कहा गया है, “ऐसा नहीं करने की स्थिति में रूस और इसके समर्थकों पर अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय दबाव बढ़ेगा।”

यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारिउपोल में शनिवार सुबह रॉकेट से गोलाबारी हुई, जिसमें बाजारों, आसपास के घरों, दुकानों के साथ ही भारी संख्या में जान-माल की हानि हुई है।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, वर्तमान में रॉकेट हमले से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 30 हो गई है, जबकि लगभग सौ लोग घायल हुए है।

जॉन केरी ने यूक्रेन हमले की निंदा की Reviewed by on . वाशिंगटन, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों द्वारा किए गए हमले की निंदा की है। इस ताजा हमले में कम से कम 30 लो वाशिंगटन, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों द्वारा किए गए हमले की निंदा की है। इस ताजा हमले में कम से कम 30 लो Rating:
scroll to top