लॉस एंजेलिस, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी हस्ती कोल कार्दशियां अपने पिता का भद्दा मजाक बनाने के कारण अभिनेता जेमी फॉक्स पर भड़क गईं। ब्रुस को लेकर अफवाहें हैं कि उन्होंने लिंग परिवर्तन करवाया है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 30 वर्षीया कोल ने कहा कि उनके सौतेले पिता के बारे में ऐसा भद्दा मजाक करना शर्मनाक है।
उन्होंने ‘द इनसाइडर’ को बताया, “मुझे लगता है कि यह शर्मनाक है, बहुत नीच है। मैं जेमी को जानती हूं, इसलिए मुझे यह भी पता है कि उन्होंने ऐसी शर्मनाक बात क्यों कही।”
कोल परिवार की अकेली सदस्य नहीं हैं, जिसने ब्रुस का बचाव किया है। ब्रुस के बेटे बर्ट ने भी अपने पिता का बचाव किया है।
जेमी ने रविावार को आईहार्ट रेडियो पुरस्कार समारोह के दौरान मंच पर टिप्पणी करते हुए कहा था, “हमें ब्रुस जेनर मिल गए हैं जो यहां अपनी संगीत प्रस्तुति देंगे। वह खुद ही लड़के और लड़की की आवाज में युगल गीत गाएंगे।”