नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। जेट एयरवेज के हालात को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) और नागरिक उड्डयन सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से मिलने वाले हैं। यह जानकारी सूत्रों ने दी।
इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट के जरिए कहा कि उन्होंने नागरिक उड्डयन सचिव को जेट एयरवेज से संबंधित मसलों की समीक्षा करके यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है।
एयरलाइन ने शुक्रवार को सप्ताहांत तक अपनी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की।
एयरलाइन ने यह फैसला अपने बेड़े में विमानों की संख्या घटकर सिर्फ 14 रह जाने के बाद लिया। पिछले साल कंपनी के बेड़े में 120 विमान थे। एयरलाइन के विमानों की संख्या घटने से इसके परिचालन में बने रहने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं, जबकि हिस्सेदारी की बिक्री की लंबी प्रक्रिया जारी है।
जेट एयरवेज के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट (बोली) जमा करने की अंतिम तारीख शुक्रवार को समाप्त हो रही है।