नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को आकाशवाणी के लोकप्रिय विविध भारती कार्यक्रम के एफएम प्रसारण का उद्घाटन किया।
एफएम पर दिल्ली में विविध भारती 100.1 मेगाहट्र्ज पर उपलब्ध होगी। वैसे यह मीडियम वेव पर 1,368 मेगाहट्र्ज पर पहले से ही उपलब्ध है।
इस मौके पर जेटली ने कहा कि दिल्ली से एफएम पर विविध भारती राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की मनोरंजन की जरूरतें पूरी करेगी।
उन्होंने कहा, “60 किलोमीटर के दायरे में लोग उच्च गुणवत्ता के कार्यक्रमों को साफ स्वर में सुन सकेंगे।”
जेटली ने कहा, “कार्यक्रमों की गुणवत्ता में बेहद सुधार आया है और दिल्ली में एफएम पर विविध भारती की उपलब्धता से इसके ट्रांसमिशन व साउंड की गुणवत्ता और बेहतर होगी।”
उन्होंने कहा, “इस एफएम प्रारूप के माध्यम से विविध भारती व आकाशवाणी के अन्य चैनल मोबाइल फोन, कार स्टीरियो व इंटरनेट पर उपलब्ध होंगे।”