अबु धाबी, 17 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को भारत के राष्ट्रीय अवसंरचना एवं निवेश कोष (एनआईआईएफ) में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सोवरेन वेल्थ फंड का निवेश आमंत्रित किया और बेहतर रिटर्न का भरोसा दिलाया।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक जेटली ने कहा, “यूएई सोवरेन वेल्थ फंड और पेंशन निधि के लिए इसमें (एनआईआईएफ) निवेश का बेहतरीन अवसर है।”
बयान के मुताबिक अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) ने एनआईआईएफ में निवेश में रुचि दिखाई है।
सरकार ने जुलाई में 20 हजार करोड़ रुपये की निधि के साथ एनआईआईएफ के गठन को मंजूरी दी थी। इसका मकसद अवसंरचना परियोजनाओं का विकास करना है, जिसमें अवरुद्ध परियोजनाएं भी शामिल हैं।
जेटली एनआईआईएफ के छह सदस्यीय शासकीय परिषद के अध्यक्ष हैं।
जेटली ने एडीआईए के प्रबंध निदेशक शेख हामिद बिन जाएद अल नहयान और अबु धाबी क्राउन प्रिंस कोर्ट के अध्यक्ष से मुलाकात कर निवेश अवसरों पर चर्चा की।
शेख नाहयान ने कहा कि इस विषय में आगे की चर्चा के लिए उनके अधिकारी 19 नवंबर को भारत का दौरा करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि एडीआईए कर्नाटक में मंगलुरू बंदरगाह पर रणनीतिक तेल भंडार की स्थापना में निवेश करना चाहता है।
जेटली भारत में निवेश अवसरों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दो दिवसीय यूएई दौरे पर हैं।