कोरबा निवासी किताबुद्दीन ने इसके साथ ही वल्र्ड जूनियर चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। छत्तीसगढ़ के अन्य खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियनशिप का आयोजन 24 से 26 दिसंबर के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित की गई।
चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ के 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आर. एल. आम्रवंशी ने बताया कि प्रतियोगिता में 27 प्रदेशों के 400 खिलाड़ियों एवं 100 अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
किताबुद्दीन इससे पहले राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पांच बार हिस्सा ले चुके हैं। छत्तीसगढ़ टीम की इस उपलब्धि पर खेल मंत्री भईया लाल राजवाड़े और छत्तीसगढ़ ताईक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष विनोद अग्रमोदी ने किताबुद्दीन को बधाई दी।