सिडनी, 26 फरवरी (आईएएनएस)। चोट से जूझ रहे आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क जुलाई में होने वाले श्रीलंका के दौरे पर टीम में वापसी कर सकते हैं।
स्टार्क ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पिछले साल नवंबर में हुए ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था। इसके बाद वह चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक स्टार्क ने कहा है, “मैं धीरे-धीरे सुधार कर रहा हूं। दोबारा दौड़ना काफी अच्छा है हालांकि मैं अभी धीरे ही दौड़ रहा हूं। कह सकते हैं कि तेजी से चल रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “जिम में पसीना बहा कर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। दोबारा खेलने से पहले इस तरह के अभ्यास सत्र से मैं काफी खुश हूं। मैं ज्यादा दूर नहीं हूं। श्रीलंका का दौरा बड़ा है। मैं तब तक 100 फीसदी फिट होने की पूरी कोशिश करूंगा।”
स्टार्क ने विश्व कप टी-20 और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की संभावना से इनकार किया।
उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि मैं मार्च के अंत तक गेंदबाजी कर सकूंगा। मुझ पर बोर्ड की निगाहें रहेंगी इसलिए यह उनके ऊपर है कि वह मुझे अनुमति देते हैं या नहीं।”