टोक्यो, 20 मई (आईएएनएस)। जापान के सेंडाई शहर में शुक्रवार को जी-7 समूह के देशों का वित्त सम्मेलन शुरू हुआ। इस बार सम्मेलन में मुख्य ध्यान चीन और अन्य उभरते देशों की आर्थिक सुस्ती के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था का भविष्य’ विषय पर आयोजित एक फोरम के साथ हुई, जिसमें दुनिया के सात सर्वाधिक विकसित देशों -जापान, अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और कनाडा- वित्तमंत्री और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर तथा यूरोपीय संघ के उनके समकक्षों ने अनौपचारिक रूप से हिस्सा लिया।
सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टीन लागार्दे, यूरोग्रुप प्रमुख जेरोन डिसेलब्लोम, विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम और आईईसीडी की महासचिव एंजल गुरिया तथा अमेरिकी विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों ने बंद कमरे में हुई संगोष्ठी में हिस्सा लिया।
इस पहली बैठक में आर्थिक चुनौतियों, विकास को बढ़ावा देने के तरीकों और बाजार के उतार-चढ़ाव को थामने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
सम्मेलन का प्रथम कार्य सत्र शुक्रवार को मुख्य सम्मेलन स्थल आकियू में हुआ, जो सेंडाई के पास स्थित है।
प्रथम बैठक के बाद प्रतिभागियों को सेंडाई के तटीय क्षेत्र पर ले जाने का कार्यक्रम था, जो मार्च 2011 के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी से पूरी तरह तबाह हो गया था।
जापान अभी जी-7 का अध्यक्ष है।