इस्तांबुल, 10 फरवरी (आईएएनएस)। जी-20 समूह के सदस्य देशों की यहां जारी बैठक में वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के प्रमुख सुस्त वैश्विक आर्थिक विकास दर से निपटने के तरीकों पर मंथन में जुटे हुए हैं।
जी-20 समूह की बैठक यहां मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही।
तुर्की की अध्यक्षता में 2015 में यह पहली दो दिवसीय बैठक सोमवार को यहां शुरू हुई।
वैश्विक आर्थिक विकास दर बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों को समन्वित कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, तुर्की के उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री अली बाबाकन ने अपने भाषण में कहा कि प्रतिबद्ध सुधारवादी कदमों को कार्यान्वित कर लिए जाने पर 2018 तक वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर में दो प्रतिशत इजाफा होगा।
बैठक के एजेंडे में दो अन्य महत्वपूर्ण विषय निवेश और समग्रता हैं।
बाबाकन ने जोर देकर कहा कि उनका देश विकास को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचागत निवेश पर विशेष जोर देगा।
गौरतलब है कि इस बैठक में सभी जी-20 सदस्य देश शामिल हुए। इसके साथ ही तुर्की ने बैठक में शामिल होने के लिए मलेशिया के साथ अजरबैजान को भी आमंत्रित किया था।