नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी जीएसटी की अधिकतम 28 फीसदी की दर को घटाकर 18 फीसदी करने के लिए ‘गब्बर सिंह टैक्स’ के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी।
राहुल जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहकर संबोधित करते हैं।
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि भारत को साधारण वस्तु एवं सेवा कर की जरूरत है न कि गब्बर सिंह टैक्स की।
राहुल ने कहा, “कांग्रेस और देश के लोग कई वस्तुओं पर जीएसटी की 28 फीसदी की दर को कम करने के लिए लड़े। इसे अधिकतम 18 फीसदी पर लाने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। यदि भाजपा इसे कम नहीं करेगी तो कांग्रेस करेगी।”
जीएसटी परिषद ने शुक्रवार को 178 वस्तुओं पर 28 फीसदी की दर को घटाकर 18 फीसदी कर दिया था।