इस्लामाबाद, 14 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को मीडिया से आग्रह किया कि देश को संकट से उबारने में जिम्मेदार भूमिका निभाएं।
काउंसिल ऑफ पाकिस्तान न्यूजपेपर्स एडिटर्स (सीपीएनई) को संबोधित करते हुए नवाज ने कहा, “लोकतंत्र व संविधान के संरक्षण के प्रयासों के लिए मैं पत्रकारों का हार्दिक रूप से आदर करता हूं।”
उन्होंने कहा कि अगले दो सालों तक चैनलों को रेटिंग छोड़कर सरकार को सहयोग करना चाहिए।
समाचार पत्र ‘डान’ की वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है और इसलिए सभी संस्थानों को मुद्दे के समाधान के लिए अपना योगदान देना चाहिए।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की छवि में सुधार लाने के लिए पत्रकारों की प्रशंसा की और उनसे नैतिक भूमिका निभाने तथा एक आचार संहिता तैयार करने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री ने सरकार के खिलाफ इस्लामाबाद में साल 2014 में हुए धरने के बारे में कहा, “धरने का उद्देश्य मेरी समझ से बाहर है।”
उन्होंने कहा कि लंबे समय तक धरने के कारण अस्थिरता के मद्देनजर, विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के दौरों को रद्द करना पड़ा।