हेमिल्टन, 11 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में बीते शनिवार को बेलेरीव ओवल मैदान पर हुए मैच में जिम्बाब्वे के अस्थायी कप्तान ब्रेंडन टेलर ने विपक्षी टीम आयरलैंड के तेज गेंदबाज जॉन मूनी पर लिखे अपने आलोचनात्मक लेख के लिए माफी मांग ली।
टेलर ने जिम्बाब्वे के एक दैनिक समाचार पत्र में लिखे अपने लेख में मूनी द्वारा सीमारेखा के बिल्कुल नजदीक लिए कैच के लिए उनकी आलोचना की।
गौरतलब है कि दोनों पारियों में 300 से अधिक स्कोर का गवाह रहे इस बेहद रोचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को पांच रनों से हार झेलनी पड़ी और इसके साथ ही उसके टूर्नामेंट में आगे के सफर पर भी विराम लग गया।
टेलर ने ट्वीट किया, “जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से हम आयरलैंड क्रिकेट और जॉन मूनी के खिलाफ अस्वीकार्य लेख के लिए माफी मांगते हैं।”
वेबसाइट ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के अनुसार, क्रिकेट आयरलैंड द्वारा जिम्बाब्वे हेराल्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कहे जाने के बाद उनका यह बयान आया है।
आयरलैंड के खिलाफ बेहद आलोचनात्मक रुख वाला यह लेख मंगलवार को प्रकाशित हुआ और उसी दिन आयरलैंड विश्व कप में भारत के खिलाफ खेल रही थी। इस लेख की सोशल साइटों और पाठकों के बीच काफी निंदा हुई।
मूनी ने इस मैच के 47वें ओवर में 96 के निजी योग पर शानदार अंदाज में खेल रहे सीन विलियम्स का सीमारेखा के बेहद करीब विवादित कैच लपका, जिसने मैच का रुख मोड़ दिया और आयरलैंड यह मैच पांच रनों से जीतने में सफल रहा।