टोक्यो, 14 दिसम्बर – जापान के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के चुनाव के लिए रविवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान के लिए देशभर में 48,000 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निचले सदन की 475 सीटों के लिए 1,191 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने पिछले महीने आकस्मिक चुनाव की घोषणा की थी।
रविवार सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम आठ बजे तक जारी रहेगा, जबकि कुछ स्थानों पर मतदान प्रक्रिया शाम सात बजे तक ही चलेगी।
आंतरिक मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया सोमवार सुबह तक पूरी हो जाने की उम्मीद है।