टोक्यो, 17 मार्च (आईएएनएस)। जापान में अमेरिका की राजदूत कारोलिन केने को अंग्रेजी बोलने वाले एक पुरुष द्वारा फोन से जान से मारने की कई धमकियां दी गईं। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया को दी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, टोक्यो के मिनाटो वार्ड में स्थित अमेरिकी दूतावास को फरवरी में अंग्रेजी बोलने वाले पुरुष की तरफ से फोन की बाढ़ आ गई। फोन करने वाले ने कहा कि वह केनेडी की हत्या करने जा रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी दूतावास ने धमकी पर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, लेकिन मामले से जुड़े सूत्र ने मंगलवार को कहा कि राजदूत को जान से मारने की धमकी केनेडी या दूतावास को ब्लैकमेल करने की योजना के तहत दी गई हो।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नाहा में अमेरिका के महावाणिज्य दूत अल्फ्रेड मैगलेबी को भी फोन से हत्या की अनगिनत धमकियां मिली हैं।
केनेडी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन. एफ. केनेडी की बेटी हैं। पूर्व राष्ट्रपति की भी 1963 में हत्या कर दी गई थी। यहां के राजदूत के पद पर केनेडी 2013 में आसीन हुई थी और जापान में अमेरिका में उच्च पद पर बहाल होने वाली पहली महिला है। अमेरिकी प्रोफाइल में यह उच्च पद माना जाता है।