लोहे से पांच गुना हल्का और पांच गुना अधिक मज़बूत नैनोसेलुलोज़ ऐसी सामग्री माना जा रहा है जो भवन-निर्माण. कार-उद्योग और इलैक्ट्रोनिक्स उद्योग में बहुत काम आएगी| यह सामग्री पर्यावरण रक्षा की दृष्टि से भी अति-उत्तम है, क्योंकि यह लकड़ी के बुरादे और भूसे से बनाई जाएगी| प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार इसका मूल्य लगभग दस डालर प्रति किलो होगा, जो कि कार्बनिक तंतु के मूल्य का केवल दस प्रतिशत है