टोकियो, 17 सितंबर (आईएएनएस)। जापान में विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को भी राष्ट्रीय सुरक्षा विधेयकों को मतदान के लिए सदन में रखे जाने का विरोध जारी रखा।
जापान में सत्तारूढ़ गठबंधन की कोशिश है कि इन विधेयकों को सदन में पेश कर इन पर मतदान कराया जाए, ताकि इनके पारित होने का रास्ता खुल सके। विपक्ष इसे रोकने की लगातार कोशिश कर रहा है।
एनएचके न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार सुबह विधेयक पर बहस के दौरान विपक्ष ने ऊपरी सदन की समिति के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।
अध्यक्ष ने कई घंटे के विलंब के बाद अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल कर सत्र की शुरुआत की थी। इसी समय विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश कर समिति की कार्यवाही बाधित कर दी।
सत्तारूढ़ पार्टियां चाहती हैं कि समिति जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को खारिज कर सुरक्षा विधेयकों पर मतदान करे। मतदान होने के बाद ही इन विधेयकों को ऊपरी सदन में पेश किया जा सकेगा।
लेकिन, विपक्ष इस विधेयक को पारित होकर कानून नहीं बनने देने के लिए कमर कसे हुए है।
अगर समिति में मतदान होता है तो ऐसी हालत में विपक्ष की योजना प्रधानमंत्री शिंजो आबे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की है।
विधेयकों के पास होने के बाद जापान विदेश में अपने आत्मरक्षा बलों की भूमिका का विस्तार कर सकेगा। जापान को अधिकार मिलेगा कि वह अपने किसी भी मित्र राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बल का प्रयोग कर सके।
बुधवार रात को सत्र का समापन इसलिए कर देना पड़ा, क्योंकि विपक्षी सांसदों ने उस कमरे तक किसी को जाने से रोकने के लिए बाधाएं खड़ी कर दीं, जहां आबे और अन्य मंत्री विधेयकों पर विचार करने के लिए जमा हुए थे।
इस बीच, संसद के बाहर इन अलोकप्रिय माने जा रहे विधेयकों के खिलाफ हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया।