टोक्यो, 29 मई (आईएएनएस)। जापान का औद्योगिक उत्पादन अप्रैल 2015 में मार्च 2015 के मुकाबले एक फीसदी बढ़ा। औद्योगिक उत्पादन में गत तीन महीने में यह पहली वृद्धि है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, हालांकि साल-दर-साल आधार पर इसमें 0.1 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।
अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बिजली की मशीनें और प्रसंस्कृत धातु उद्योग ने माह-दर-माह वृद्धि में प्रमुख भूमिका निभाई है।
प्रमुख कंपनियों के बीच किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, मई महीने में उत्पादन माह-दर-माह आधार पर 0.5 फीसदी और बढ़ेगा और जून में इतने की ही गिरावट दर्ज की जाएगी।
जापान की अर्थव्यवस्था काफी हद तक विनिर्माण उद्योगों पर निर्भर करती है और औद्योगिक उत्पादन से देश की अर्थव्यवस्था की सेहत का काफी कुछ पता चल जाता है।