शासन ने केंद्र का संचालन करने की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से स्वास्थ्य विभाग व जिला विकलांग कल्याण अधिकारी को दी है। साथ ही केंद्र की शुरूआत के लिए 17 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि भी आवंटित की है।
शासन से मिली जानकारी के मुताबिक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की योजना के अतंर्गत बलरामपुर जिले में जापानी इंसेलाइटिस बीमारी से प्रभावित बच्चों के इलाज के लिए पुनर्वास केंद्र खोला जा रहा है। जिसमें इस बीमारी से प्रभावित मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा।
मंत्रालय द्वारा केंद्र का संचालन शुरू करने के लिए 17 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि आवंटित कर दी गई है। जिसमें से सात लाख रुपये पुनर्वास केंद्र के लिए उपयोगी सामान, दो लाख दस हजार रुपये कार्यालय के इंफ्रास्ट्रक्च र व शेष आठ लाख दस हजार रुपये केंद्र पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के मानदेय के लिए निर्धारित किया गया है। पुनर्वास केंद्र पर चिकित्सक, मनोवैज्ञानिक सहित कुल दस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।