नई दिल्ली -आज बुधवार को अपने जन्मदिन पर राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय में आए कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर बधाइयां लीं. राहुल ने संदेश दिया कि, बिहार में चमकी बुखार के कारण वो बड़े पैमाने पर जन्मदिन नहीं मनाएंगे. इसके बाद राहुल सीधा संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंच गए. लेकिन, राहुल के जाने के बाद कार्यकर्ता नहीं माने और पार्टी कार्यालय के बाहर ढोल नंगाड़े के साथ पटाखे चलाकर खुशी का इजहार करते रहे.
अमूमन जन्मदिन पर विदेश जाने वाले राहुल का वक्त पर वापस आना, जन्मदिन पर पार्टी मुख्यालय आना. इन सब बातों से कार्यकर्ता और नेता बेहद खुश हैं. सूत्रों के मुताबिक, जो नेता कार्यकर्ता राहुल से मिले, उन्होंने राहुल से अनुरोध किया कि वह अध्यक्ष पद पर बने रहें, उनका कोई विकल्प नहीं और इस वक्त पार्टी को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है. जन्मदिन के मौके पर बधाई लेते राहुल इस बात पर सिर्फ मुस्कुराते रहे और सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया. इससे नेताओं और कार्यकर्ताओं में फिर उम्मीद जग उठी कि राहुल मान जाएंगे और इस्तीफा देने की जिद्द छोड़ देंगे.