बीजिंग, 28 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। जातीय अल्पसंख्यक और अविकसित पश्चिमी क्षेत्र के अधिकारियों के लिए केंद्रीय विभागों में काम करने का अनुभव प्रदान करनेवाले सालाना कार्यक्रम की सोमवार को शुरुआत हुई।
बीजिंग, 28 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। जातीय अल्पसंख्यक और अविकसित पश्चिमी क्षेत्र के अधिकारियों के लिए केंद्रीय विभागों में काम करने का अनुभव प्रदान करनेवाले सालाना कार्यक्रम की सोमवार को शुरुआत हुई।
इन तीन दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 234 अधिकारी भाग ले रहे हैं। इसमें उन्हें देश के 2016-20 की विकास योजना के मुताबिक जातीय काम और राष्ट्रीय सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवोन्मेष, भ्रष्टाचार विरोधी अभियान सहित कई विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद उन्हें कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चायना (सीपीसी) और सरकार के 87 विभागों में तथा सरकारी कंपनियों में एक साल के लिए काम करने का मौका दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम की शुरुआत 1990 से हुई थी और अब तक इससे 8,500 से ज्यादा जातीय अल्पसंख्यक और पश्चिमी क्षेत्र के अधिकारी केंद्रीय विभागों में काम करने का अनुभव ले चुके हैं।