लॉस एंजेलिस, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्रिटिश बैंड वन डायरेक्शन के सदस्य जाएन मलिक के बैंड छोड़ने के बाद उनका विकल्प नहीं खोज रहा। जाएन के जाने के बाद बैंड चार सदस्यों के साथ ही काम करेगा।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, संगीत और टीवी निर्माता साइमन कॉवेल और रिकॉर्ड कंपनी के करीबी सूत्रों का कहना है कि बैंड में जाएन की जगह भरने के लिए किसी और को लेने पर कोई बातचीत नहीं हुई।
जाएन ने सुर्खियों से दूर रहकर एक सामान्य जीवन जीने के लिए बैंड को छोड़ा था। उन्होंने पिछले सप्ताह सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक पर इसकी घोषणा की थी।
उन्होंने अपने पूर्व बैंड के साथियों हैरी स्टाइल्स, लियान पायने, नियाल होरान और लुईस टॉमलिंसन के साथ किसी झगड़े की बात को भी खारिज किया था। उन्होंने लिखा था, “मुझे पता है कि लुई, लियाम, हैरी और लियाम मेरे जिंदगी भर के अच्छे दोस्त हैं। मुझे पता है कि वे बैंड को दुनिया का सबसे अच्छा बैंड बनाए रखेंगे।”