नई दिल्ली। अब भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं। जसवंत उन नेताओं में शामिल हो गए जो चुनाव से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में नहीं हैं। जससंत ने कहा है कि भारत में राष्ट्रपति प्रणाली का लोकतंत्र नहीं है। इसलिए चुनाव से पहले पीएम पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाना चाहिए।जसवंत ने कहा,हमारे यहां राष्ट्रपति प्रणाली नहीं है और संसदीय प्रणाली में आवश्यक संख्या (सीटें) होती हैं। जसवंत का यह बयान भाजपा अध्यक्ष राजनाथ के बयान के एक दिन बाद आया है। राजनाथ ने शुक्रवार को मोदी का नाम लिए बगैर कहा था,हमारी पीएम पद के प्रत्याशी की पसंद जग जाहिर है और अब बारी कांग्रेस की है।वहीं गुरूवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि भाजपा के लिए अभी पीएम पद का प्रत्याशी घोषित करना जल्दबाजी होगी। उल्लेखनीय है कि मोदी को पीएम पद का प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इसके बाद यशवंत सिन्हा व अब शत्रुघ्न सिन्हा मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।जसवंत ने कहा,पीएम पद का उम्मीदवाद घोषित करना एक नई घटना है। उन्होंने कहा,नाम तो इस पर तय होगा कि मतदाता कितनी सीटें देते हैं। एक न्यूज चैनल से बातचीत में जसवंत ने कहा, व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि चुनाव से पहले नाम घोषित करना नई घटना है। आप नहीं जानते कि मतदाता आपको कितनी सीटें देने जा रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » भोपाल:सड़क की गाय बनी काल ,एयर-होस्टेस की दुर्घटना में मृत्यु
- » दिल्ली-मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत
- » उज्जैन के छात्रों ने बनाया हाईटेक डिवाइस,हार्ट अटैक आने पर 100 नंबरों पर जाएगा अलर्ट मैसेज
- » रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला खाना हुआ महंगा
- » MP में यूथ कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित
- » कौन लोग नहीं कर सकते अमरनाथ यात्रा,जानिये
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
- » गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी, मोहन सरकार को उमा भारती की चेतावनी
- » अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी