(अनिल श्रीवास्तव)-झाबुआ– झाबुआ की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए शिवगंगा ने 6 आयाम निर्धारित किए है। इन्हीें को लेकर ग्राम समृद्धि मेले का आयोजन 5 मार्च से शुरू हो रहा है। जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर एवं नवविज्ञान जैसे आयामो को लेकर प्रदर्शनी एवं झांकीयां बनकर तैयार हो चुकी है। इस मेले में जर्मन के डोम एवं झूले-चकरी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मेले की खास बात यह है कि जिले में पहली बार गैर सरकारी स्तर पर शिवगंगा अभियान द्वारा पहली बार इस तरह की अभिनव पहल कर प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणजनों में जागृति लाने का प्रयास किया जाएगा। मेले की संपूर्ण तैयारियां पूरी हो चुकी है। ग्रामीण कार्यकर्ता पिछले 10 दिनों से इस कार्य को सफल बनाने में कॉलेज मैदान में जुट गए थे एवं नगरीय शिवगंगा टीम प्रबंधन कार्य में जुटी हुई है।
यह जानकारी देते हुए मेले के मीडिया प्रभारी नीरजसिंह राठौर एवं राजेश मेहता ने बताया कि मेले को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इंदौर से ृमंगवाए जर्मन के डोम एवं सादे डोम में 6 आयामों पर प्रदर्शनी लगाई जा रहीं है। जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर एवं नवविज्ञान पर झांकी एवं प्रदर्शनी के प्रभारी बनाए गए है, जो मेले में आने वाले ग्रामीण लोगों को जनजागृति का पाठ पढ़ाएंगे। जल की प्रदर्शनी के प्रभारी सवजीभाई बनाए गए है। जिसमें गांव का पानी गांव में कैसे रोका जाए, ऐसी 12 प्रकार की जल संरचनाओं का निर्माण किया गया है। जल को सहेजने के 9 प्रकार की भावनाओं का इसमें समावेश किया गया है। धार्मिक महत्व से लेकर शिवगंगा द्वारा वर्ष की जा रहीं गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। जंगल की प्रदर्शनी का प्रभारी फीकाभाई को बनाया गया है। 20 अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस प्रदर्शनी को अंतिम रूप दिया है। जिले में जंगलों की स्थिति के बारे में प्रदर्शनी में विस्तृत बाते बताई गई है। जमीन का प्रभारी सुरेश चौड़ावदिया को बनाया गया है। पूर्व के वर्षों में झाबुआ जिले की जमीन कैसी थी एवं यदि हम सच्ची लग्न से गांव की समृद्धि में अपना योगदान दे, तो भविष्य में झाबुआ की जमीन कैसी होगी, इस बात को दर्शाया गया। जन प्रदर्शनी के प्रभारी बापूभाई बिलवाल को बनाया गया है। इस प्रदर्शनी में जिले के लोगों के स्थिति को दर्शाया गया है, कैसे मानव अपना विकास कर सकता है, प्रदर्शनी में इस बात पर भी बल दिया गया है। जानवर की प्रदर्शनी का प्रभारी भूरूभाई भूरिया को बनाया गया है। जिले की परंपरा में कौन-कौन से प्रजाति के जानवर यहां पाए जाते थे और अब देखने को नहीं मिलते है, इनके समग्र विकास के लिए क्या-क्या जाना चाहिए, इसका समावेश किया गया। नवविज्ञान प्रदर्शनी का प्रभारी प्रवीण कटारा को बनाया गया है। इस प्रदर्शनी की बात यह है कि इसमें कृषि विज्ञान एवं अन्य कार्यों को वैज्ञानिक तरीके से करने संबंधी शिक्षा दी गई।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » जबलपुर के सोमती नदी में गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, चार लोगों की मौत
- » डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन कानून के खिलाफ विपक्ष लामबंद
- » भारत लाया गया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा
- » उप्र;50 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
- » नई दिल्ली। एयर इंडिया के यात्री विमानों में दुर्व्यवहार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने की एक और घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत एक शख्स ने बगल में बैठे पैसेंजर पर पेशाब कर दी। यह विमान दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था। एअर इंडिया के स्टेटमेंट के मुताबिक यह घटना 9 अप्रैल की है। केबिन क्रू ने बताया कि दिल्ली-बैंकॉक फ्लाइट (AI2336) में एक पैसेंजर ने नियम के खिलाफ बर्ताव किया। मामले को डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अफसरों को बता दिया गया है। मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि अगर कुछ भी गलत हुआ है तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे। एयरलाइन ने बताया कि क्रू ने सारे नियम-कायदे फॉलो किए थे। इसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पेशाब करने वाले पैसेंजर को चेतावनी भी दी गई। यही नहीं, क्रू ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों के सामने शिकायत उठाने में सहायता करने की पेशकश की, जिससे उसने इनकार कर दिया। एअर इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि घटना का आकलन करने और आरोपी यात्री के खिलाफ एक्शन तय करने के लिए एक स्वतंत्र स्टैंडिंग कमेटी गठित की जाएगी। मामले की जांच के लिए DGCA के स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को फॉलो किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने एअर इंडिया फ्लाइट में 2022 में हुई पेशाब कांड मामले को लेकर केंद्र और DGCA को गाइडलाइंस बनाने का निर्देश पिछले साल 26 नवंबर को दिया था। कोर्ट ने कहा था कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रचनात्मक कदम उठाने की जरूरत है।
- » बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शर्मनाक कांड, नशे में धुत यात्री ने दूसरे पैसेंजर पर किया पेशाब
- » बंगाल शिक्षक भर्ती मामले में हस्तक्षेप के लिए राहुल गांधी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
- » गुना में BJP ऑफिस के लिए तोड़े गए भील आदिवासियों के घर
- » देश में लागू हुआ वक्फ कानून
- » MP में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर रोक नहीं