मेरठ- उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि किसान भारत की आत्मा हैं और इसे मत दुखाओ।
उन्होंने कहा कि किसानों की सीधी सी मांग है इसलिए नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाना चाहिए।
राजेंद्र सिंह की अगुवाई और जल बिरादरी के संयोजन में भीकमपुरा राजस्थान से शुरू हुई किसान कानून साक्षरता यात्रा सोमवार सुबह मेरठ पहुंची। इसमें हरियाणा से किसान राजकुमार सांगवान और इब्राहिम खान के साथ पूर्व मेजर डॉक्टर हिमांशु भी शामिल रहे।
यहां सिंह ने पहले शहीद चंद्रशेखर आजाद और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
किसान कानून साक्षरता यात्रा में शामिल लोगों ने कमिश्नरी चौराहे पर पैदल मार्च किया और किसानों से बातचीत की।