Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » जर्मनी के राष्ट्रपति ने किया युद्ध अपराधियों के बचाव से इनकार

जर्मनी के राष्ट्रपति ने किया युद्ध अपराधियों के बचाव से इनकार

बर्लिन, 14 फरवरी (आईएएनएस)। जर्मनी के राष्ट्रपति जोआखिम गाउक ने कहा कि उनके देश का पूर्व दुश्मनों के साथ भले ही मेलमिलाप हो गया हो, लेकिन युद्ध अपराधियों का बचाव नहीं किया जाएगा।

गाउक ने जर्मनी के पूर्व में स्थित शहर ड्रेस्डेन पर बमबारी की 70वीं बरसी पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “हमें पता है कि उस घातक युद्ध की शुरुआत किसने की थी।”

उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी, 1945 को पहले फ्लोरेंस कहे जाने वाले शहर ड्रेस्डेन पर गठबंधन सेना के दलों ने बमबारी कर उसे खंडहर में तब्दील कर दिया था। इस बमबारी में अनुमानित तौर पर कम से कम 25 हजार लोग काल कवलित हुए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, “हमारे देश के नाम पर युद्ध अपराध करने वालों का न तो हम बचाव कर रहे हैं और न ही इनसे इनकार कर रहे हैं।”

गाउक ने कहा, “हम उन तमाम लोगों को याद करते हैं, जिन्होंने न केवल ड्रेस्डेन, बल्कि कहीं भी युद्ध के दौरान अपनी जान गंवाई।”

इस समारोह में ब्रिटेन, पोलैंड, रूस तथा अन्य देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

जर्मनी के राष्ट्रपति ने किया युद्ध अपराधियों के बचाव से इनकार Reviewed by on . बर्लिन, 14 फरवरी (आईएएनएस)। जर्मनी के राष्ट्रपति जोआखिम गाउक ने कहा कि उनके देश का पूर्व दुश्मनों के साथ भले ही मेलमिलाप हो गया हो, लेकिन युद्ध अपराधियों का बचा बर्लिन, 14 फरवरी (आईएएनएस)। जर्मनी के राष्ट्रपति जोआखिम गाउक ने कहा कि उनके देश का पूर्व दुश्मनों के साथ भले ही मेलमिलाप हो गया हो, लेकिन युद्ध अपराधियों का बचा Rating:
scroll to top