पेरिस/बर्लिन, 25 मार्च (आईएएनएस)। जर्मनी की किफायती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी जर्मनविंग्स के विमान एयरबस-ए320 की दुर्घटना की जांच बुधवार को शुरू कर दी गई। स्पेन के बार्सिलोना से जर्मनी के डसेलडोर्फ जा रहा विमान दक्षिणी फ्रांस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के वक्त विमान में 150 यात्री सवार थे।
जर्मनविंग्स कंपनी लुफ्थांसा विमानन कंपनी की इकाई है। जर्मनविंग्स का विमान मंगलवार को दक्षिणी फ्रांस के आल्प्स-डी-हौत प्रांत में फ्रेंच आल्प्स के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी 150 यात्रियों की मौत हो गई, जिसमें चालक दल के छह सदस्य भी शामिल थे।
समाचार पत्र ‘द लोकल’ ने फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री बर्नार्ड केजनेव के हवाले से बताया, “हादसे में क्षतिग्रस्त कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर को बरामद कर लिया गया है। इसकी जांच में कॉकपिट में हुई बातचीत और शोर की कम से कम कुछ तो जानकारी हासिल होगी।”
कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर को मंगलवार को बरामद किया गया था, वहीं विमान के दूसरे ब्लैक बॉक्स की तलाश अभी तक जारी है।
यातायात मंत्री एलेन विडाल ने कहा कि अगर बातचीत रिकॉर्ड हुई होगी तो जांच काफी तेजी से आगे बढ़ेगी।
खोज एवं बचाव कार्य मंगलवार देर रात खराब मौसम के कारण रोक दिया गया था, जिसे बुधवार तड़के दोबारा शुरू कर दिया गया।
डॉयचे वैले की रपट के मुताबकि, जर्मनविंग्स कंपनी के कई विमान चालकों ने विमान उड़ाने से यह कहते हुए मना कर दिया कि वह इस हादसे के पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त कर रहे हैं।
लुफ्थांसा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्सटन श्पोर ने ट्वीट में कहा कि जर्मनविंग्स और लुफ्थांसा पीड़ितों के परिजनों की अपनी सभी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए ‘आसान और समय पर’ हरसंभव मदद करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने ट्वीट किया, “दुर्घटनास्थल का दृश्य बहुत ही मार्मिक था। हम गहरे शोक में हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित के परिजनों के साथ हैं।”
जिस मार्ग पर यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उसी मार्ग से एक और विमान को जाना था जिसे रद्द कर दिया गया है।
पीड़ितों के परिजनों ने घटनास्थल के पास के शहर पहुंचना शुरू कर दिया है।
दुर्घटना में मारे गए यात्रियों में 67 जर्मन नागरिक थे, 45 यात्री स्पेन के रहने वाले थे। इसके अलावा विमान में आस्ट्रेलिया, कोलंबिया, अर्जेटीना, बेल्जियम, जापा, तुर्की और ब्रिटेन के भी नागरिक सवार थे।
जर्मनी के यात्रियों में एक स्कूल के 16 विद्यार्थी और दो अध्यापक भी शामिल हैं, जो कि एक यात्रा से वापस लौट रहे थे।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, एयरबस ए-320 जर्मनविंग्स कंपनी का सबसे पुराना विमान था और यह 24 वर्षो से कंपनी में सेवारत था। यह विमान मंगलवार तड़के डसेलडोर्फ से बार्सिलोना गया था। बार्सिलोना से लौटते समय यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ ही स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद बुधवार शाम दुर्घटनास्थल का दौरा करने जाएंगे।