लखनऊ, 28 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यहां सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी उप्र विधानसभा चुनाव ‘जय भीम जय मीम’ के नारे के साथ लड़ेगी और जीतेगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।
सोमवार सुबह लखनऊ पहुंचने के बाद ओवैसी बाराबंकी स्थित देवा शरीफ की जियारत के लिए गए और उसके बाद उन्होंने मुस्लिम विद्वान राबे हसन नदवी से मुलाकात की।
पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी लड़ाई सपा और भाजपा से है। दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। हमारी पार्टी का नारा जय भीम-जय-मीम होगा।”
‘भारत माता की जय’ कहने से इन्कार कर चुके ओवैसी ने इस दौरान ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘जय हिंद’ के नारे भी लगाए।
उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि 90 फीसदी अवाम का लोकतंत्र पर कब्जा हो। सपा ने तीन साल में मुझे एक भी जलसा नहीं करने दिया। आरएसएस को परमिशन है, लेकिन मुझे इजाजत नहीं। यहां मेरे आने का मकसद है कि गरीब अवाम को उनका हक मिले।”
ओवैसी ने कहा, “मुजफ्फरनगर में 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर हुए, लेकिन जांच रिपोर्ट कहती है कि सिर्फ दो लोग जिम्मेदार हैं। लेकिन हमारा मानना है कि पूरा प्रशासन जिम्मेदार है, दो लोग नहीं।”
खुद पर उठ रहे सवालों पर ओवैसी ने कहा, “हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। हमारे वतनपरस्ती पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। हमने भी काला पानी सहा, लेकिन कभी गोरों से माफी नहीं मांगी।”