नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए पीगुरुजडॉटकॉम के श्री एम अय्यर ने सोमवार को दावा किया कि इससे केवल उनकी वेबसाइट के पाठकों की संख्या ही बढ़ी है।
रमेश को लिखे एक खुले पत्र में अय्यर ने उनकी वेबसाइट पीगुरुजडॉटकॉम का ‘मुफ्त प्रचार’ करने के लिए उनका धन्यवाद किया है।
रमेश ने वेबसाइट पर कांग्रेस के खिलाफ मनगढं़त आलेख छापने का आरोप लगाया था, और कहा था कि इस वेबसाइट के मालिक का संबंध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से है। कांग्रेस नेता ने वेबसाइट पर मानहानि का मुकदमा चलाने की भी धमकी दी थी।
अय्यर ने आगे कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री की फेसबुक मुख्यालय में हुई बैठक में भाग लिया था, और इस बारे में ट्वीट भी किया था, लेकिन मोदी से मिलने का उन्हें सौभाग्य नहीं मिला।
अय्यर ने यह भी कहा कि आरएसएस में उनके बहुत सारे शुभचिन्तक हैं, जो उनके मुताबिक ‘दुनिया की सबसे बड़ी गैर सरकारी संस्था है और किसी भी राष्ट्रीय संकट के समय वे सबसे पहले आते हैं, शिविर लगाते हैं और खाने-पीने जैसी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराते हैं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी, आरएसएस विचारक एस. गुरुमूर्ति और आईआईएम प्रोफेसर आर. वैद्यनाथन से दोस्ती के आरोपों पर उनका कहना है कि वह इन महत्वपूर्ण लोगों के दोस्त कहे जाने पर रोमांचित महसूस कर रहे हैं।
रमेश ने आरोप लगाया था कि यह वेबसाइट आरएएस विचारक गुरुमूर्ति, वैद्यनाथन और स्वामी का संयुक्त उद्यम है।